IPL 2020, DC vs RR: 3 Mistakes committed by Steve Smith & Co. against Capitals | वनइंडिया हिंदी

2020-10-10 36

Rajasthan Royals return to Sharjah was not as pleasing as expected. They won their first two games at this venue but lost the third one by a big margin. RR vs DC turned out to be a one-sided affair, as RR convincingly defeated DC. This was the first time a team batting first at Sharjah, missed out to score a total above 200 and interestingly, the chasing team fell short of 46 runs as well.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन गजब रहा है। अय्यर एंड कंपनी 6 मैचों में 5 जीत दर्ज कर चुकी है। शुक्रवार को भी शारजाह के मैदान पर खेले गए मैच में श्रेयस अय्यर की इस टीम ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। शारजाह के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और मैच हार गई। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े आराम से हरा दिया। यानी इस वीडियो में हम आपको बताएंगे राजस्थान रॉयल्स टीम की वो 3 बड़ी गलतियां जिसकी वजह से स्टीव स्मिथ एंड कंपनी अपने हार का सिलसिला नहीं तोड़ पायी।

#IPL2020 #DCvsRR #ShreyasIyer

Videos similaires